पाकिस्तान का वीडियो वायरल कर पश्चिमी यूपी में दंगे भड़काने की साजिश नाकाम, तीन गिरफ्तार

0
1055a3702af8c9cefa9ee147ff9a34b3

मुजफ्फरनगर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश पुलिस ने पाकिस्तान का एक पुराना वीडियो वायरल कर कांवड़ यात्रा को विफल करने और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की एक साजिश को नाकाम कर दिया है। इस मामले में मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना पुलिस ने सोमवार को तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
सहारनपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अभिषेक सिंह ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन प्रयासरत है। मुजफ्फरनगर संवेदनशील जनपद है और सुरक्षा की दृष्टि से एटीएस और आरएएफ तैनात की गई है। सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि ककरौली थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति जो ‘ककरौली युवक एकता व्हाटसअप ग्रुप‘ पर एक वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक घर में महिला और उसके छोटे-छोटे बच्चों की लाश खून से सनी पड़ी है। जो ऑडियो डाला गया है, उसमें कहा जा रहा है कि यह वीडियो मुरादाबाद के ग्राम मंसूरपुर थारक नंगला के पास की है, जहां बजरंग दल के लोग मुस्लिम घरों में घुसकर लोगों को काट रहे हैं। उनकी हत्या कर रहे है और किसी को भी नहीं छोड़ रहे हैं। कई गांव में मुसलमानों की हत्या की जा रही है। इस वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेकर टीम गठित कर वीडियो वायरल करने वालों की तलाश शुरु कर दी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने तीन नदीम, मनशेर और रहीश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार इन आराेपिताें से पूछताछ जांच के दौरान पता चला कि यह वायरल वीडियो पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ जिले की है। यह घटना वर्ष 2024 में हुई थी, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सात साल के बच्चे को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की थी।
डीआईजी सिंह ने बताया कि आरोपितों ने सोची समझी साजिश के तहत इस वीडियो को मुरादाबाद का बताते हुए विशेष समुदाय के लोगों को उकसाकर पश्चिमी यूपी में सांप्रदायिक दंगा भड़काने की कोशिश की है। यह लाेग कांवड़ यात्रा को प्रभावित करना था। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त किया है। इस गिरोह में उनके कई साथियों के नाम प्रकाश में आए है, जिसको लेकर छानबीन चल रही है। डीआईजी अभिषेक सिंह ने जनपद और प्रदेशवासियों से अपील की है कि दुष्प्रेरणा से सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही इस वीडियो व ऑडियो पर ध्यान न दें। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जानकारी पुलिस का दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *