छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में तीस लाख के गांजा के साथ चार आरोपित गिरफ्तार

0
e06054fa379d617d3202d50f8aa85e71

बलरामपुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से वाराणसी जा रही यात्री बस से पुलिस ने करीब 92 किलो गांजा जब्त किया है। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस ने देर रात कार्रवाई कर बस से 12 बैग में भरे गांजा जब्त किया है। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है। गांजा की कुल कीमत 30 लाख रुपये बताई गई है।
वाड्रफनगर नगर पुलिस द्वारा आज सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर के सूचना पर की है। अंबिकापुर से वाराणसी जा रही महिंद्रा बस क्रमांक (यूपी 17 एटी 3835) को बीते देर रात करीब 11.30 बजे वाड्रफनगर पुलिस चौकी के पास रोका। पुलिस को बस में संदिग्ध यात्रियों की सूचना थी। जिसके आधार पर वाड्रफनगर एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने एक एक करके सभी को तलाशी ली और उनके लगेज की जांच की। तलाशी के दौरान पुलिस को गांजा से भरे हुए 12 बैग मिले। बस में करीब 92 किलो गांजा जब्त होने पर पुलिस ने बस में सवार ओडिशा के चार संदिग्धों को पकड़ा। बरामद कुल गांजा की कीमत 30 लाख रुपये आंकी जा रही है।
गिरफ्तार आरोपितों में राज मुंडा (23), सोनू बरूवा (25), विक्रम भेंगरा (23) और विजय सेंदेरिया (23) सभी निवासी सुंदरगढ़ ओडिशा शामिल हैं। चारों युवक ओडिशा से गांजा लेकर अंबिकापुर पहुंचे और यहां से बस में सवार होकर वाराणसी जा रहे थे, जहां गांजे की डिलीवरी दी जानी थी। इस मामले में बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *