नशा तस्कर से तीस किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद

जींद{ गहरी खोज }: गांव बद्दोवाल तथा सच्चाखेड़ा के बीच माइनर पुलिया पर सीआईए स्टाफ नरवाना ने एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से तीस किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि गांव बद्दोवाल तथा सच्चाखेड़ा के बीच माइनर पुलिया पर नशीला पदार्थ बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ नरवाना ने कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक कट्टे के साथ काबू कर लिया। जब कट्टे की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से चूरा पोस्त बरामद हुआ। जिसका वजन तीस किलोग्राम पाया गया। पुलिस पूछताछ में व्यक्ति की पहचान गांव जलालवाला पंजाब निवासी रजनीश के रूप में हुई।
सदर थाना नरवाना पुलिस ने रजनीश के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस नशा नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है। सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि एसपी कुलदीप सिंह के दिशा-निर्देशन में पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अगर किसी के पास कोई भी नशा तस्कर को लेकर जानकारी है तो वो पुलिस से शेयर कर सकता है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।