मुख्यमंत्री से मिले विधायक ज्ञान तिवारी, क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर की चर्चा

0
c7eb5b23b60000efbecede890cc5d066

सीतापुर{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से राजधानी लखनऊ में साेमवार काे सेवता विधानसभा क्षेत्र के विधायक ज्ञान तिवारी ने मुलाकात की। इस दाैरान विधायक ने क्षेत्र के विकास से संबंधित विषयों को मुख्यमंत्री के सामने रखते हुए कई जन उपयाेगी कार्याें की मांग की। सीएम ने शीघ्र ही विचार करने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के संबंध में विधायक ज्ञान तिवारी ने हिन्दुस्थान समाचार से बताया कि सेवता विधानसभा क्षेत्र में बरसात के मौसम में बाढ़ एवं उससे होने वाली कटान की समस्या के निदान के लिए पूर्व में दिए प्रस्तावों पर काम हो रहा है। क्षेत्र की जनता को बाढ़ व कटान से होनी वाली समस्याओं को लेकर वह समय-समय पर मुख्यमंत्री को अवगत कराते रहते हैं। इस पर तेजी से काम भी हो रहा है।
इसके अलावा उन्हाेंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में जनहित से जुड़े कई अन्य मामलों एवं विकास योजनाओं, सड़कों एवं पुल व पुलियों के निर्माण के लिए सीएम काे अवगत कराया गया है, जिस पर उन्हाेंने शीघ्र ही विचार करने का आश्वासन दिया है। इस मुलाकात के दौरान विधायक के पुत्र हिमांशु तिवारी, रामपुर मथुरा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मौर्या भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *