शराब ठेका पर लूट करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार, माल बरामद

राजगढ़{ गहरी खोज }: बोड़ा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन पहले ग्राम पीपल्याबीरम स्थित शासकीय शराब ठेका पर सेल्समेन के साथ मारपीट कर शराब की 9 पेटी व मोबाइल लूट कर ले जाने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक,शराब पेटी सहित मोबाइल बरामद कर पूछताछ शुरु की। एसडीओपी उपेन्द्रसिंह भाटी ने सोमवार को बताया कि 19 जुलाई को पीपल्यबीरम शराब ठेका के सेल्समेन राहुल मीणा ने शिकायत दर्ज की, बीती रात राहुल सांसी अपने साथियों के साथ दुकान पर पहंुचा,जिन्होंने गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की और मोबाइल छीन लिया,जिसके बाद दुकान से 9 पेटी शराब लेकर मौके से भाग गए, जिसकी कुल कीमत 35 हजार रुपए है।
पुलिस ने प्रकरण में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 309(6), 324(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राहुल सांसी निवासी हुलखेड़ी के घर दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपित ने गिरिश उर्फ क्रस (24)पुत्र विजेन्द्र सांसी, काला उर्फ अर्जुन(19)पुत्र नसरुद्दीन सांसी और अर्जुन उर्फ कटारा (25)पुत्र भगवानसिंह सांसी सर्वनिवासी हुलखेड़ी के नाम उजागर किए, जिन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लाख रुपए कीमती बाइक, आठ पेटी शराब व बीबो कंपनी का मोबाइल जब्त किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा, एसआई हुकुमसिंह कांकरवाल, एएसआई मांगीलाल शिवहरे, प्रआर.रामनारायण जाटिया, आर.दुष्यंतसिंह, मुलायमसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।