उदयपुर में आयोजित ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में इंटरनेशनल रिसर्च जर्नल शोध उन्नयन का विमोचन

उदयपुर{ गहरी खोज }: मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर में आयोजित ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, जयपुर द्वारा प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका ‘शोध उन्नयन’ के द्वितीय अंक का विमोचन किया गया। यह विमोचन रविवार को ‘रिसर्च, रेजिलियंस एंड रेवेन्यू’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान विश्वविद्यालय परिसर स्थित गेस्ट हाउस के कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुआ। इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष एवं शोध उन्नयन के प्रधान संपादक डॉ. शैलेंद्र मौर्य ने बताया कि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय के व्यावसायिक प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रोफेसर अमरजीत कौर, डीन फैकल्टी ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, डीन स्टूडेंट वेलफेयर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम, प्रोफेसर अमित सिंह, दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली, नई दिल्ली एवं प्रोफेसर बीएल वर्मा, अधिष्ठाता और संकाय अध्यक्ष, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, एमएलएसयू उदयपुर के द्वारा शोध उन्नयन के द्वितीय अंक का विमोचन किया गया| इस अवसर पर ग्लोबल कॉन्फ्रेंस के ऑर्गेनाइज्ड सेक्रेटरी डॉ. सचिन गुप्ता, डॉ. राजू सिंह, हेड, डिपार्टमेंट ऑफ़ सोशियोलॉजी, एमएलएसयू उदयपुर, डॉ.विनोद मीणा डॉ. ऋतुराज मीणा, नरेश कुमार जांगिड़ उपस्थित रहे|