मेरे लिए किरदारों में विविधता ही असली संतुलन और रचनात्मक ऊर्जा का स्रोत : तृप्ति डिमरी

मुंबई{ गहरी खोज }बॉलीवुड की टैलेंटेड और खूबसूरत अदाकारा तृप्ति डिमरी हाल ही में फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में राजकुमार राव के साथ नज़र आई थीं। अब वह एक नई और भावनात्मक प्रेम कहानी के साथ वापसी कर रही हैं। उनकी अगली फिल्म ‘धड़क-2’ है, जिसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, जिसमें एक गहरी प्रेम कहानी के साथ-साथ जातिवाद जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे को भी प्रमुखता से दिखाया गया है। ट्रेलर को काफी सराहना मिली है और फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह बना हुआ है।
तृप्ति डिमरी ने हाल ही में ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने करियर, इस फिल्म में निभाए गए किरदार और निजी जीवन में काम और संतुलन के तालमेल पर खुलकर बात की। इस बातचीत में तृप्ति ने फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर कीं।
मुझे यह देखकर बेहद खुशी होती है कि दर्शकों ने मुझ पर इतना विश्वास जताया है। जब ‘धड़क-2’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, तो मैं खुद भी उसे बार-बार देख रही थी और कमेंट्स पढ़कर भावुक हो रही थी। एक अभिनेता के तौर पर जब लोग आपके काम को सराहते हैं, तो वही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। हम कलाकारों का मुख्य उद्देश्य ही लोगों का मनोरंजन करना है और जब हमारा काम उनके दिलों को छूता है, तो हमें भी यह समझने का मौका मिलता है कि दर्शकों को क्या पसंद आ रहा है और क्या नहीं। इससे हमें अपने अभिनय को और बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलती है। मैंने अब तक जो भी फिल्में की हैं, उन सभी पर मुझे गर्व है। हर प्रोजेक्ट को चुनते समय मेरी यही कोशिश रहती है कि मैं उसमें अपना 100 प्रतिशत दूं और वह कहानी कुछ नया कहे। मेरे लिए यह बहुत जरूरी है कि मैं हर बार एक अलग किरदार निभाऊं, वरना एक जैसी भूमिकाएं करके मैं खुद ही बोर हो जाऊंगी। मैं कभी भी अपनी जिंदगी में उस मुकाम पर नहीं पहुंचना चाहती, जहां मुझे लगे कि अभिनय अब मुझे उत्साहित नहीं कर रहा। ‘धड़क-2’ के बाद अगली फिल्म इससे काफी अलग होगी, क्योंकि मेरे लिए किरदारों में विविधता ही असली संतुलन और रचनात्मक ऊर्जा का स्रोत है।