ऑपरेशन सिंदूर सहित हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है सरकार: शिवराज

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: पहलगाम हमले को लेकर संसद में जारी हंगामे पर केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है और लोकतंत्र चर्चा से जीवंत होता है। सरकार ऑपरेशन सिंदूर सहित हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है और लोकतंत्र को शोरतंत्र बना रहा है। आखिर विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है? जब सरकार चर्चा के लिए तैयार है। केंद्रीय मंत्री चाैहान ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा कि एक तरफ पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम से गौरवान्वित है और सेना की जय-जयकार कर रहा है। आज भारतीय सेना के शौर्य की अनुगूंज पूरे विश्व में हो रही है। ऐसे में मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष को सरकार के साथ खड़े होकर एक सुर में सेना के शौर्य को प्रणाम करना चाहिए था, जिससे पूरी दुनिया में संदेश जाता कि पूरा भारत एक है। इसके विपरीत विपक्ष पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है, सेना के पराक्रम पर सवाल खड़े कर रहा है। भारतीय सेना का ऐसा शौर्य और साहस कि पाकिस्तान आज तक अपना रहीम यार खान एयरबेस ठीक नहीं कर पाया है। प्रत्येक भारतीय को देश की सेना पर गर्व है और हम सभी पूरी मजबूती के साथ अपनी सेना के साथ खड़े हैं।