सिंधु, लक्ष्य सेन और प्रणय भी हासिल करना चाहेंगे लय नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारत की टॉप मेंस डबल्स जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मंगलवार से चांगझोउ (चीन) में शुरू हो रहे चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में उतरने जा रही है। इस टूर्नामेंट को 25 से 31 अगस्त तक पेरिस में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले आखिरी बड़ा मुकाबला माना जा रहा है, जिसमें सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे। विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इस सीजन में अब तक तीन सेमीफाइनल (मलेशिया ओपन, इंडिया ओपन और सिंगापुर ओपन) तक का सफर तय किया है। हालांकि सात्विक की स्वास्थ्य समस्याएं और चिराग की पीठ की चोट के चलते उन्हें कुछ हफ्तों तक कोर्ट से दूर रहना पड़ा। वापसी के बाद इन्होंने सिंगापुर ओपन में सेमीफाइनल और इंडोनेशिया ओपन में क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन पिछले सप्ताह जापान ओपन में चीन की लियांग वेई केंग और वांग चांग की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। अब ये जोड़ी अपने पहले मुकाबले में जापान की केन्या मित्सुहाशी और हीरोकी ओकामुरा के खिलाफ उतरेगी। सिंगल्स वर्ग में भारत की उम्मीदें लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय और पीवी सिंधु पर टिकी होंगी। लक्ष्य सेन वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर हैं, वे इस साल लगातार प्रदर्शन में संघर्ष करते दिखे हैं। इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑल इंग्लैंड में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचना रहा है। कंधे, टखने और पीठ की चोटों से जूझते हुए लक्ष्य ने इंडोनेशिया में वर्ल्ड नंबर 3 शी यू की के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया था, लेकिन पिछले सप्ताह टोक्यो में जापान के कोडाई नराओका के खिलाफ दूसरे दौर में हार गए। उनका पहला मुकाबला चीन के पांचवीं वरीयता प्राप्त ली शी फेंग से होगा। एचएस प्रणय पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। वे वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 35वें स्थान पर आ चुके हैं। उन्होंने जापान ओपन में हिस्सा नहीं लिया था। अब वे पहले राउंड में जापान के कोकी वतनाबे के खिलाफ उतरेंगे। पीवी सिंधु इस समय विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर हैं। वे इस साल अब तक कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। इंडिया ओपन में क्वार्टरफाइनल उनका सर्वश्रेष्ठ परिणाम रहा है। इंडोनेशियाई कोच इर्वानसयाह अदी प्रतामा के साथ पिछले छह महीनों से ट्रेनिंग के बावजूद सिंधु इस साल पांच बार पहले ही दौर में बाहर हो चुकी हैं। पिछले सप्ताह कोरिया की सिम यू जिन से हार के बाद सिंधु अब जापान की छठी वरीयता प्राप्त टमोका मियाजाकी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। मियाजाकी पूर्व वर्ल्ड जूनियर चैंपियन हैं और केवल 18 वर्ष की हैं। अन्य भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो उन्नति हुड्डा अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिल्मर से भिड़ेंगी। उन्होंने इस साल ताइपे ओपन में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। अनुपमा उपाध्याय को पहले राउंड में चीनी ताइपे की लिन सियांग ती से मुकाबला करना है। महिला डबल्स में भारत की ओर से कविप्रिया सेल्वम-सिमरन सिंघी, रुतपर्णा और स्वेतपर्णा पांडा बहनें, और अमृता प्रमुथेश-सोनाली सिंह की जोड़ियां हिस्सा लेंगी। मिक्स्ड डबल्स में रोहन कपूर और रुत्विका शिवानी गड्डे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।