अरोनियन ने जीता फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम, अर्जुन छठे स्थान पर

0
48cb3ad59fe3aea4ba651b793e5b8b54

नई दिल्ली/जॉर्जिया{ गहरी खोज }: अमेरिका के ग्रैंडमास्टर लेवोन अरोनियन ने फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम 2025 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपने ही देश के खिलाड़ी हांस मोक नीमन को 1.5-0.5 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत के दो प्रमुख ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी और आर. प्रज्ञानानंद ने प्रतियोगिता में क्रमशः छठा और सातवां स्थान हासिल किया।
अर्जुन एरिगैसी सेमीफाइनल के बाद अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके और प्ले-ऑफ मुकाबले में फैबियानो करूआना (अमेरिका) के खिलाफ 0-2 से हार गए। हालांकि, शुरुआती चरण में अर्जुन का प्रदर्शन दमदार रहा और वे सेमीफाइनल में पहुंचने वाले चार खिलाड़ियों में शामिल थे। प्रज्ञानानंद ने वेसली सो (अमेरिका) को 1.5-0.5 से हराकर सातवां स्थान प्राप्त किया। पहले गेम में उन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए ड्रा किया, जबकि दूसरे गेम में उन्होंने जबरदस्त अंदाज में जीत दर्ज की। इसी दिन उनकी बहन आर वैशाली को फिडे वूमेन्स वर्ल्ड कप (बाटुमी, जॉर्जिया) से बाहर होना पड़ा। टूर्नामेंट में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में नॉर्वे के वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन ने हिकारू नाकामुरा (अमेरिका) को 1.5-0.5 से हराया। पहले गेम में कमजोर शुरुआत के बाद कार्लसन ने जबरदस्त वापसी की।
इनामी राशि की बात करें, तो विजेता अरोनियन को 2 लाख डॉलर मिले, जबकि अर्जुन को 40,000 डॉलर और प्रज्ञानानंद को 30,000 डॉलर की इनामी राशि प्राप्त हुई। अब अर्जुन और प्रज्ञानानंद दोनों के लिए गर्मी का सीजन व्यस्त रहने वाला है। दोनों खिलाड़ी जल्द ही रियाद (सऊदी अरब) में होने वाले ई-स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में भाग लेंगे। इसके बाद अर्जुन चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स टूर्नामेंट (अगस्त के पहले सप्ताह) में खेलेंगे, जबकि प्रज्ञानानंद अमेरिका में सेंट लुइस में होने वाली ग्रैंड चेस टूर की दो बैक-टू-बैक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *