क्या इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलेंगे कुलदीप यादव

बर्मिंघम{ गहरी खोज } : इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम में चौथे टेस्ट मैच से पहले काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि इस समय टीम इंडिया को खिलाड़ियों की इंजरी का सामना करना पड़ रहा है।
तो वहीं, अगर इंडियन एक्सप्रेस की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश कुमार रेड्डी के जिम में चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड दौरे के बाहर होने के बाद, कुलदीप यादव का मैनचेस्टर टेस्ट मैच में खेलना लगभग तय नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को खिलाड़ियों की इंजरी से काफी परेशान है। लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद, यह सिलसिला लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पंत के उंगली में चोट लगने के बाद, आकाशदीप (बैक इंजरी) और अर्शदीप सिंह (हाथ की चोट) के चलते चौथे टेस्ट मैच से पहले ही बाहर हो गए हैं।
तो वहीं, अब नीतीश कुमार रेड्डी को उनकी गंभीर चोट ने उन्हें इस दौरे से ही बाहर कर दिया है। लेकिन इस वजह से अनुभवी चाइनामैन कुलदीप यादव चौथा टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दूसरी ओर, कुलदीप यादव के टेस्ट करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने मार्च 2017 में अपने डेब्यू के बाद से कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.16 की औसत से कुल 56 विकेट अपने नाम किए हैं। आखिरी बार वह अक्टूबर 2024 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे। साथ ही बता दें कि कुलदीप ने इंग्लैंड में कुल एक टेस्ट मैच साल 2018 में लाॅर्ड्स में खेला था, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।