पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर, ट्रम्प के बयान पर जवाब दें मोदी : खरगे

0
Malliakrjun-Kharge

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद देश की एकता के लिए हर मोर्चे पर सरकार का समर्थन किया है और ये सारे मुद्दे देश को झकझोरने वाले हैं इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इन सवालों का संसद में जवाब देना चाहिए।
श्री खरगे ने कहा, “मैंने पहलगाम आतंकवादी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की स्थिति पर नियमों के मुताबिक सदन में नोटिस दिया है। पहलगाम आतंकवादी हमला 22 अप्रैल को हुआ था और उसे अंजाम देने वाले आतंकवादी आज तक न पकड़े गए और न मारे गए। पहलगाम में चूक हुई है, इस बात को खुद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वीकार किया है। हमने देश में एकता रखने के लिए और सेना को मजबूती देने के लिए सरकार को बिना किसी शर्त के समर्थन दिया था।”
उन्होंने कहा कि पूरा देश सरकार से जानना चाहता है कि ऑपरेशन सिंदूर तथा इससे संबधित मुद्दे पर पूरी स्थिति क्या है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस), उप सेना प्रमुख और एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कुछ खुलासे किए हैं। इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर भी सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए क्योंकि उन्होंने एक बार नहीं, बल्कि 24 बार दावा किया है कि उन्होंने सैन्य कार्रवाई को रुकवाया था। यह देश के लिए अपमानजनक बात है।
श्री खरगे ने कहा कि दो महीने पहले भी कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए ने विशेष सत्र की माँग की थी। अब जब हम मिल रहे हैं तो हम चाहते हैं कि पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर, हमारी सुरक्षा चूकों और विदेश नीति पर दो दिन की बहस होनी चाहिए और प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *