पुलिस मुठभेड़ में दाे बदमाशाें काे गाेली लगी, गिरफ्तार

सुलतानपुर{ गहरी खोज }: गोसाईगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस कार्यवाही में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं तीसरा बदमाश भागने में सफल रहा। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार बदमाशाें की पहचान राजमंगल सिंह उर्फ गोलू निवासी पहाड़पुर रायपट्टी एवं आदित्य सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी गुण्डा कुंवर थाना छावनी जिला बस्ती के रूप में हुई हैं। गिरफ्तार दाेनाें आराेपित अपने तीसरे साथी के साथ किसी हत्या की वारदात को अंजाम देने निकले थे। तभी मोतिगरपुर से दोस्तपुर की तरफ जा रहे बदमाशाें को थाना दोस्तपुर पुलिस एवं एसओजी टीम ने घेर लिया। खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली जा लगी। जबकि एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया। अभियुक्तों को हिरासत में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। फरार आरोपित की तलाश में टीम को लगाया गया है।