नकबजनी गैंग का मुख्य सरगना पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

0
07989cb457cc165137e2065b992c2ff0

लखनऊ{ गहरी खोज }: कृष्णानगर थाना इलाके में नकबजनी गैंग के मुख्य सरगना काे मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने तीन शातिर आराेपिताें को एक दिन पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस उपायुक्त दक्षिण निपुण अग्रवाल ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र में 10 मई को हुई चोरी के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगी थीं। 20 जुलाई को पुलिस ने रायबरेली निवासी सचिन उर्फ कल्लू, प्रियांशु उर्फ प्रांशु, सीतापुर निवासी सुजीत सोनी को गिरफ्तार कर लिया था। आराेपिताें से पूछताछ में गैंग के सरगना सूरज सोनी का नाम सामने आया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई। बीती देर रात पुलिस ने अनौरा मोड़ के पास मोटर साइकिल सवार सूरज को घेराबंदी की और रुकने का इशारा किया। वह बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश सूरज को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पकड़े गए आराेपित सरगना सूरज सीतापुर जिले का रहने वाला है। उस पर लखनऊ में 19 मुकदमे पंजीकृत हैं। उसके विरुद्ध गैंगस्टर का अभियोग भी पंजीकृत है। गिरफ्तार गैंग लीडर के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *