जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी, 1.60 लाख रुपये बरामद

0
55360b5d08fb840ff441d694ef05fe22

सरेआम जुआ खेलते नौ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हमीरपुर{ गहरी खोज } : मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव में सोमवार को पुलिस ने छापा मारकर नौ लोगों को सरेआम जुआ खेलते गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। मौके से पुलिस ने 1.60 लाख सात सौ रुपये और ताश के पत्ते बरामद किए है। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है। मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि कम्हरियां गांव में बगिया के पास तमाम लोग सरेआम जुआं खेल रहे थे। सूचना मिलने पर जुएं के फड़ को पुलिस की टीम ने घेर लिया। बताया कि रागौल बड़ा चौराहा मौदहा निवासी सगीरउद्दीन, हुसैनगंज मौदहा निवासी सहबाज, रागौल निवासी इरशाद, अहमद, उपरौंस मौदहा निवासी जहीर, हुसैनगंज निवासी सोनू, कजियाना मौदहा निवासी चांद खान, परछा गांव निवासी जुग्गू, हुसैनियां मौदहा निवासी जुबैर अहमद आदि को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 1.47 लाख रुपये व तलाशी में 13 हजार सात सौ रुपये के अलावा ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *