किशनगंज के तेल व्यापारी से लूटकांड मामले का खुलासा,लूटी गई 70 हजार बरामद

अररिया{ गहरी खोज }: जोकीहाट थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर किशनगंज के तेल व्यापारी से 19 जुलाई की रात्रि डेढ़ बजे हुए 1.58 लाख रूपये लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान,सूचना संकलन एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल पलासी थाना क्षेत्र के डेहटी दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या छह निवासी मो. साकिर पिता मो.अनीस को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई रकम में से 70 हजार रूपये,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक मोबाइल जब्त किया है।जानकारी जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने सोमवार को दी।
मामले की जानकारी देते हुए जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि 19 जुलाई 2025 की रात डेढ़ बजे जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-327ई पर 30 वर्षीय किशनगंज मोतीबाग चौक वार्ड संख्या 5 निवासी तेल व्यापारी आलमगीर पिता अब्दुल मजीद से मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों द्वारा हथियार का भय दिखाकर उनसे 1.58 लाख रुपये एवं एक मोबाइल लूट लिया था।
घटना के सम्बन्ध में जोकीहाट थाना कांड संख्या-237/25,दिनांक-20.07.25 धारा-309(4) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज किया गया था। कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष जोकीहाट के साथ एक विशेष टीम का गठन कर कांड का अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
कांड अनुसंधान के क्रम में तकनीकी अनुसंधान,सूचना संकलन एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल अभियुक्तों को चिन्हित किया गया। कांड में त्वरित करवाई करते हुए टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त मो. साकिर पिता मो. अनीस को गिरफ्तार करते हुए अभियुक्त की निशानदेही पर लूट की रकम में से 70 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी की जा रही हैं। शीघ्र ही अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।