सावन सोमवार व कामिका एकादशी पर अपनी राशिनुसार जपें मंत्र, बन जाएगा बिगड़ा काम

0
large-combined-shiva-vishnu-photo-lord-shiva-and-lord-vishnu-original-imagrqknvfmrfdyb

धर्म { गहरी खोज } : सावन का दूसरा सोमवार आ चुका है, साथ ही आज कामिका एकादशी भी है। यह पर्व हर साल सावन के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि पर मनाई जाती है। सोमवार में जहां शिव की पूजा की जाती है। वहीं, कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है। आज शिव भक्त और शिव भक्त दोनों के लिए बेहद शुभ समय है कि वह भगवान शिव और भगवान विष्णु का आशीर्वाद एक साथ प्राप्त करें। बता दें कि भगवान शिव की पूजा करने से साधक के जीवन में सुख आते हैं तो भगवान विष्णु भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं। ऐसे में अगर आपको भी भगवान शिव और विष्णु की कृपा पानी है तो सावन माह के दूसरे सोमवार पर पूजा के समय राशिनुसार इन मंत्रों का जप करें।

राशिनुसार मंत्र
मेष राशि

सावन के दूसरे सोमवार पर पूजा के दौरान ‘ऊँ श्री प्रकटाय नम: और ॐ महाकाल नमः’ मंत्र का जाप करें।

वृषभ राशि
महादेव की कृपा पाने के लिए ‘ऊँ श्री हंसाय नम: और ॐ विषधारी नमः ‘मंत्र का जप करें।

मिथुन राशि
सावन के दूसरे सोमवार पर ‘ ॐ श्री प्रभवे नम: और ॐ विश्वनाथ नमः’ मंत्र का जप करें।

कर्क राशि
जातक सावन सोमवार पर पूजा के समय ‘ॐ श्री श्रीपतये नम: और ॐ अनादिदेव नमः ‘ मंत्र का जप करें।

सिंह राशि
सावन के दूसरे सोमवार पर ‘ॐ उमापति नमः और ॐ श्री सुरेशाय नम:’ मंत्र का जप करें।

कन्या राशि
शिवजी को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ श्री दयानिधि नम: और ॐ विरूपाक्षाय नमः ‘ मंत्र का जप करें।

तुला राशि
सावन सोमवार पर पूजा के समय ‘ॐ श्री चतुर्मूर्तये नम: और ॐ शङ्कराय नमः’ मंत्र का जप करें।

वृश्चिक राशि
भगवान शिव की पूजा के समय ‘ ॐ श्री रामाय नम: और ॐ शूलपाणिने नमः ‘ मंत्र का जप करें।

धनु राशि
सावन के दूसरे सोमवार के दिन ‘ॐ श्री गोपतये नम: और ॐ शिपिविष्टाय नमः’ मंत्र का जप करें।

मकर राशि
मनचाहा वर पाने के लिए ‘ॐ श्री कृष्णाय नम: और ॐ श्रीकण्ठाय नमः’ मंत्र का जप करें।

कुंभ राशि
सोमवार को पूजा के समय ‘ॐ श्री वासुदेवाय नम: और ॐ भवाय नमः’ मंत्र का जप करें।

मीन राशि
सावन सोमवार पर ‘ॐ शिवाप्रियाय नमः, ॐ श्री प्राणदाय नम: और ॐ श्री भगवते नम:’ मंत्र का जप करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *