कामिका एकादशी और सावन सोमवार एकसाथ, क्या दान करने से प्रसन्न होंगे भगवान?

0
Kamika-Ekadashi-2025-

धर्म { गहरी खोज } : आज सावन माह का दूसरा सोमवार है तो साथ ही सावन की पहली एकादशी भी है। दोनों हिंदू धर्म के हिसाब से बेहद खास है। इस दिन जातक कठिन व्रत करते हैं और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हैं। वहीं इस दिन दान और पुण्य का भी खासा महत्व है। माना जाता है कि इस दिन कुछ विशेष वस्तुओं का दान जातक को कई गुना अधिक फल दिला सकता है। ऐसे में यदि आप भीज जीवन की समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं उनके बारे में…

शिव जी को चढ़ाएं ये चीजें
सावन सोमवार और कामिका एकादशी को देखते हुए सबसे पहले स्नान करें और शिवमंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें। साथ ही शिव जी को बेलपत्र, सफेद चंदन, धतूरा, आक के फूल और भांग चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके स्वास्थ्य संबंधी सभी बीमारी ठीक हो जाएंगे।

क्या करें दान
सावन के दूसरे सोमवार के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को दूध, दही, चावल, चीना और सफेद वस्त्र का दान करना बेहद शुभ माना जा रहा है। वहीं, कामिका एकादशी को ध्यान में रखते हुए पीले वस्त्र, पीली मिठाई व फल, अन्न (गेहूं, चावल, दान आदि), तिल और घी जरूर दान करें। मान्यता है कि ऐसी चीजों के दान करने से जातक को सुख-समृद्धि मिलती है। साथ ही दुख और दरिद्रता का संपूर्ण नाश भी होता है।

दान देते समय पालन करें नियम
किसी को भी दान हमेशा सच्चे मन और भाव के साथ करें। याद रखें हमेशा दान किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद व्यक्ति को ही करें। साथ ही कोशिश करें सूर्यास्त के बाद दान न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *