मुख्यमंत्री मोहन यादव विदेश यात्रा से लौटने के बाद सीधे रीवा आएंगे

रीवा{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (रविवार को) एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ आज ही अपनी सात दिवसीय विदेश यात्रा से वापस स्वदेश लौट रहे हैं। वे दिल्ली से सीधे रीवा पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 2.45 बजे अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली पहुंचेंगे और यहां से 3.15 बजे वायुयान से प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे रीवा एयरपोर्ट चोरहटा आएंगे। मुख्यमंत्री रीवा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 6.15 बजे एयरपोर्ट रीवा से वायुयान से प्रस्थान कर रात 7.10 बजे भोपाल पहुंचेंगे। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को रीवा में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के ससुर ब्रह्मादीन यादव का निधन हो गया था। तब मुख्यमंत्री डॉ. यादव विदेश यात्रा पर थे। उनके साथ उनकी पत्नी सीमा यादव भी विदेश दौरे पर थी। इसीलिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज अपने सात दिवसीय विदेश दौरे से लौटने के बाद सीधे रीवा पहुंचेंगे।