कांवड़ मेले में भी बाज नहीं आ रहे शराब तस्कर

0
197cb7b8ec10f8f751228b48e1bf0fd6

हरिद्वार{ गहरी खोज }: कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस के बीच भी नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को रानीपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बैरियर नं. छह के पास से स्कूटी सवार दो व्यक्तियो साहिल पुत्र मुशरफ निवासी फखीरों वाली गली माेहल्ला मैदानीयान थाना ज्वालापुर हरिद्वार व शिवम पुत्र नत्थू लाल निवासी विष्णुलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को दबोचकर उनके कब्जे से कुल 80 ट्रेटा पैक देशी शराब माल्टा मार्का की बरामदगी की गयी। पुलिस ने स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *