प्रधानमंत्री और सीएम याेगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज

0
7518daf33a2cc3d248e18988044539fe

बरेली{ गहरी खोज }: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने शहर की सियासत में हलचल मचा दी है। वायरल वीडियो में समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद बारादरी पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ शनिवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक वीडियो सपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अनीस बेग के एक कार्यक्रम का है। वीडियो में सपा नेता रोहित राजपूत कहे रहे हैं कि “मैं अपने घर की छत पर भगवा झंडा नहीं लगाता, न ही जय श्रीराम का झंडा फहराता हूं। दोनों से मुझे चिढ़ है।” इसके साथ ही वह मंच से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ‘राक्षस’ भी कहते दिख रहे हैं।
इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद हनुमान दल से जुड़े राजवीर कश्यप निवासी मढ़ीनाथ बारादरी थाने में तहरीर दी। उनका कहना है कि सपा नेता के इस बयान से न केवल उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि समाज में तनाव फैलने का खतरा भी है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने रविवार काे बताया कि वायरल वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *