किशोर से कुकर्म करने वाले दाे आरोपित गिरफ्तार

0
d9853260a23b6d3c9fc606dddaf0a138

अमेठी{ गहरी खोज }: काेतवाली बाजार शुकुल थाना इलाके में एक नाबालिग लड़के से कुकर्म के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दाे आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि 18 जुलाई की शाम लगभग सात बजे दोनों एक नाबालिग लड़के घर पहुंचे और उसे साथ में चलने को कहा। उसने मना करने पर दोनों आराेपित उसे जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाकर ले गए। आराेपित पहले लड़के काे अपने घर ले गए और मारापीटा, फिर सिंघनामऊ गांव के पास स्थित शेर बहादुर सिंह की बाग में ले गए। जहां पहले से दो लोग मौजूद थे। इसके बाद चारों ने बारी-बारी से उसके साथ घिनौनी हरकत (कुकर्म) किया। विरोध करने पर उसे बेरहमी से मारापीटा। इस मारपीट में वह बेहोश हो गया। परिजन बेटे को ढूंढते-ढूंढते रात 9:30 बजे के करीब बाग में पहुंचे तो बेहोशी हालत में किशोर पड़ा था। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार पहुंचे। किशोर के होश में आने के बाद उसने घटनाक्रम की जानकारी परिवार को दी। किशोर ने बताया कि लड़कों ने गलत हरकत का वीडियो भी बनाया है और यह धमकी दी है कि यदि वह घर में बताएगा तो उसे जान से मार दिया जाएगा। परिजनों ने इस मामले में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष ने बताया पीड़ित नाबालिक किशोर का मेडिकल करवाया गया है। एक्सपर्ट ऑपिनियन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल को रेफर किया गया है। घटना को अंजाम देने वाले गांव के दो आरोपित रोहित और नितिन काे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *