श्रीनिवासन और सुदर्शन वेणु से मिलकर खुशी हुई:मोदी

0
2025_7$largeimg20_Jul_2025_133607077

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि टीवीएस मोटर कंपनी के श्री वेणु श्रीनिवासन और श्री सुदर्शन वेणु से मिलकर उन्हें अपार खुशी हुई।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आज एक पोस्ट में कहा,’मैं कच्छ की सुंदरता को दर्शाने और मोटरसाइकिल सवारों को वहाँ जाने के लिए प्रोत्साहित करने के उनके प्रयास की सराहना करता हूँ।’
दरअसल टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष वेणु श्रीनिवासन और उनके पुत्र सुदर्शन वेणु ने शनिवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ‘रण उत्सव 2025’ कॉफी टेबल बुक भेंट की।
श्री मोदी ने आज सुबह इस मुलाकात से जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर री-पोस्ट की। उन्होंने कच्छ की खूबसूरती को दर्शाने के लिए वेणु श्रीनिवासन के प्रयासों की सराहना की।टीवीएस के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को टीवीएसएम रण उत्सव 2025 कॉफ़ी टेबल बुक भेंट की।
उल्लेखनीय है कि इस साल फरवरी में टीवीएस मोटर कंपनी ने गुजरात पर्यटन के साथ साझेदारी में रण उत्सव में एक असाधारण मोटरसाइकिलिंग अनुभव का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र की संस्कृति, प्राकृतिक दृश्यों और विरासत को प्रदर्शित किया गया जो युवाओं के बीच कच्छ को एक पर्यटन स्थल के रूप में लोकप्रिय बनाने के श्री मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *