कांवड़ मेला : अब तक ढाई करोड़ शिव भक्तों ने भरा गंगाजल

0
fcc57f45b029248298ab6f63bb19e3c8

डाक कांवड़ियों की भारी भीड़, बैरागी कैंप पार्किंग फुल
हरिद्वार{ गहरी खोज }: हरिद्वार में श्रावण मास के विश्वप्रसिद्ध कांवड़ मेले को शुरू हुए नौ दिन बीत चुके हैं। इस दाैरान करीब ढाई करोड़ कांवड़ियों ने हरिद्वार से गंगा जल भर कर अपने गंतव्य स्थानों के लिए प्रस्थान किया है। शिवभक्तों के हुजूम से हरिद्वार पूरी तरह भगवामय हो गया है। आज से हरिद्वार में डाक कांवड़ियों की धूम शुरू हो गयी है। हरिद्वार में भारी वाहनों के प्रवेश पर बीती रात से ही प्रतिबंध लग चुका है। स्थाई बस अड्डा भी बंद कर दिया गया है। शहर में चारों ओर कांवड़ियों का ही कब्जा है। कांवड़ियों द्वारा रंग बिरंगी सजी हुई कांवड़ रूपी झांकियों से शहर में उत्सव का माहौल है।
पुलिस प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार शाम छह बजे तक 48 लाख कांवड़ियों ने हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने अभीष्ट शिवालयों के लिए प्रस्थान किया है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि कांवड़ मेला शुरू होने के बाद से शनिवार शाम तक 02 करोड़ 48 लाख 90 हजार कांवड़िए जल भरकर अपने गंतव्यों को रवाना हो चुके हैं।
पुलिस प्रशासन की बुलेटिन के मुताबिक आज गंगा में डूब रहे 22 कांवड़ियों को एसडीआरएफ व सेना की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया। शनिवार को खोए हुए 112 लोगों में से 94 को पुलिस ने ढूंढकर परिजनों से मिलाया। कांवड़ियों की भारी भीड़ के बावजूद हरिद्वार जनपद में कानून व यातयात व्यवस्था सामान्य रही।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा हम पूरी तरह से तैयार हैं और मौके पर जाकर हालात का निरीक्षण कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जिस तरह से लोग आ रहे हैं, गाड़ियां पार्क हो रही हैं, बैरागी कैंप शाम तक काफी हद तक भर जाएगा। हमने उसके बगल में दक्ष पार्किंग तैयार किया है। रूट डायवर्जन प्लान अच्छे से काम कर रहा है। हमें उम्मीद है कि कांवड़ यात्रा सुचारु रूप से संपन्न होगी। सब कुछ अनुमान के मुताबिक चल रहा है। अभी तक कोई व्यवधान नहीं आया है। इस बार शिव भक्त श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ है। कांवड़ मेला क्षेत्र को 9 ड्रोन कैमरों से कवर किया गया है। एटीएस की 2 टीमें काम कर रही हैं, डॉग स्क्वॉड भी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *