अवैध गांजा के साथ एक कार सवार आराेपित गिरफ्तार

0
093eb6990ed9000a9a81b19802b44579

जगदलपुर{ गहरी खोज }: जिेले के थाना लोहंडीगुड़ा पुलिस ने सुकमा निवासी एक आरोपित ने सुकमा निवासी एक आरोपित की कार से तलाशी के दौरान 6 नग पैकेटों में 51.520 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। आरोपित को 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज शनिवार काे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एक नीले रंग की पुरानी कार से जिसका नंबर सीजी-5-एफ-0703 में दो प्लास्टिक बोरी में गांजा लेकर मलकानगिरी उड़ीसा तरफ से लोहंडीगुड़ा होते हुए रायपुर के तरफ जाने वाला है। सूचना पर थाना प्रभारी लोहंडीगुड़ा रवि कुमार बैगा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा ग्राम तारागांव मेन रोड किनारे पहुंचकर मुखबिर के बताये हुलिया के एक व्यक्ति से पूछ-ताछ करने पर अपना नाम राजेश उर्फ राजेश्वर यादव पिता स्वर्गीय सुखराम यादव जाति रावत उम्र 24 वर्ष करीब निवासी तीकिरपाल बेकोपारा थाना पुसपाल जिला सुकमा छत्तीसगढ़ का होना बताया । जिनके पास उक्त कार में रखे दो प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर 6 नग पैकेटों में 51.520 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा परिवहन करना स्वीकार करने से उक्त आरोपित को 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *