राजस्थान पुलिस कर्मियों के बच्चों को कोचिंग फीस में क्लास 24 संस्था देगा 50 प्रतिशत की छूट

0
1d12fcd9b5f082fd24d436a0d19d40c3

जयपुर{ गहरी खोज }: राजस्थान पुलिस, विभाग के समस्त कर्मचारियों के बच्चों को कक्षा 8वीं से 12वीं तक तथा 12वीं पास के विद्यार्थियों के लिए प्री-फाउंडेशन, ओलंपियाड, नीट, आईआईटी, जेईई, एसएससी एवं आरएएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में क्लास 24 कोचिंग संस्थान 50 फीसदी की छूट देगा। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कर्मियों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन अवसर उपलब्ध करवाने में ये पहल काफी सहायक सिद्ध होगी। इससे न केवल पुलिस कर्मियों के बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मदद मिलेगी, बल्कि पुलिसकर्मी भी अपनी परिवारिक जिम्मेदारी अच्छे से वहन कर सकेंगे और इसका सकारात्मक प्रभाव पुलिस कर्मचारियों की कार्यक्षमता पर भी पड़ेगा।
जोसफ ने बताया कि पुलिस कार्मिकों की कार्यकुशलता बढ़ाने और उनमें सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए इस तरह की पहल होती रहें। समाज में अपराध मुक्त वातावरण के लिए पुलिस का सकारात्मक ऊर्जा से भरा होना जरूरी है। इस मुहिम में सहयोग के लिए पुलिस कमिश्नर ने क्लास 24 संस्थान का भी आभार व्यक्त किया।
क्लास 24 संस्था के सीईओ भुवनेश शर्मा ने बताया कि क्लास 24 एक अग्रणी शैक्षिक मंच है, जो कक्षा 8वीं से 12वीं तक तथा 12वीं पास के विद्यार्थियों को प्री-फाउंडेशन, ओलंपियाड, नीट, आईआईटी, जेईई, एसएससी, आरएएस जैसी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय संचालित सभी पाठ्यक्रमों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग कराता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *