कटिहार पुलिस ने 10 लाख रुपये की स्मैक के साथ महिला तस्कर को किया गिरफ्तार

0
aed06493d2a323e058c1725f743e4a8e

कटिहार{ गहरी खोज }: कटिहार जिले के रौतारा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 822.2 ग्राम स्मैक और दो मोबाइल के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान मीना देवी (45 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय बुट्टु पासवान, ग्राम खुदना, थाना रौतारा थाना कटिहार के रूप में हुई है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि रौतारा थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि गोविंदपुर ओवरब्रिज के पास एक महिला संदिग्ध अवस्था में अपने पास रखे झोले में भारी मात्रा में स्मैक लेकर बैठी हुई है। पुलिस ने महिला को रोककर पूछताछ की और तलाशी ली, जिसमें चार प्लास्टिक के डब्बों में 822.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक का अनुमानित मूल्य लगभग 10 लाख रुपये है।
कटिहार पुलिस ने इस कार्रवाई के साथ ही मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखी है। जिले में स्मैक तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *