कुल्लू में नशा तस्करी का भंडाफोड़, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार

0
e90a2af0ddb29860d6da5dc466e911f6

कुल्लू{ गहरी खोज }: कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक मार्ग पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने शुक्रवार बीती रात नशा तस्करी के एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए पंजाब के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 11 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 31,000 रुपये की नगदी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसा नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू की टीम इलाके में गश्त पर थी। जब टीम सेऊबाग क्षेत्र में पहुंची तो वहां मौजूद दो व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए और छिपने का प्रयास करने लगे। संदेह के आधार पर टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से 11 ग्राम हेरोइन और बड़ी रकम बरामद हुई। दोनों आरोपियों को तुरंत हिरासत में लेकर नशीली पदार्थ की खेप को जब्त कर लिया गया।
नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुल्लू के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान अमन शर्मा (36 वर्ष), निवासी सतनाम नगर कॉलोनी, तहसील एवं जिला अमृतसर पंजाब और कुलदीप सिंह (38 वर्ष) निवासी मालाबलि, डाकघर जूजर सिंह, तहसील एवं जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आगे की जांच के लिए मामला सदर थाना कुल्लू को सौंप दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन तस्करों का नेटवर्क और किन-किन इलाकों तक फैला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *