राजद विधायक मुन्ना के बिगड़े बोल,मिश्रा,सिंह,झा,शर्मा का कोई गुजारा नहीं

0
6b0ae3a92a6d6379c559243d2a2b6532

पटना{ गहरी खोज }: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की पार्टी राजद के विधायक उनके ए-टू-जेड के समीकरण की बखिया उधेड़ रहे हैं। मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर विधानसभा से निर्वाचित मुन्ना यादव ने कहा कि मिश्रा,सिंह,झा और शर्मा का कोई गुजारा नहीं है। मुन्ना यादव ने कहा कि बिहार में सत्ता की गद्दी पर अब सिर्फ बहुजन ही बैठेगा।
इस दौरान उनके बोल-वचन और हाव-भाव सवर्णों को निशाने बनाने वाले और उनके खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने के रहे। पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का नाम लेकर भी सवर्णों के खिलाफ आग उगल रहे हैं।
राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने राजद के टिकट पर वर्ष 2015 में 80,790 वोट लाकर मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की। इसके पहले वे वर्ष 2010 के चुनाव में करीब 6 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए थे। वहीं विधानसभा चुनाव 2020 में मुन्ना यादव ने एक बार फिर राजद के टिकट पर जीत हासिल करने में सफलता पाई।
लगातार दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके मुन्ना यादव के खिलाफ कुछ मामले भी दर्ज हैं। 2010 में विधानसभा चुनाव के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। इस मामले की सुनवाई इसी महीने 17 जुलाई को हुई थी। इसके अलावा भी वे सुर्खियां बटोरते रहे हैं।
रमजान के महीने में मुन्ना यादव का एक बयान वायरल हुआ था। खुद को मुस्लिम हितैषी दिखाने के चक्कर में उन्होंने कहा था लोग उन्हें ‘मोहम्मद मुन्ना’ समझते हैं। इफ्तार पार्टी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमे लोग कहता है कि हम मुन्ना यादव नहीं , मोहम्मद मुन्ना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *