इंद्रिया, आदित्य बिरला ज्वेलरी ने प्रयागराज में पहला स्टोर किया लॉन्च

प्रयागराज{ गहरी खोज }: संगमनगरी में शनिवार को आदित्य बिरला ज्वेलरी ब्रांड ‘इंद्रिया’ ने अपना पहला स्टोर लॉन्च किया है। इसकी शुरुआत इससे पहले लखनऊ में हुई थी। दोनों ही शहर सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध होने के साथ-साथ उपभोक्ता बाजार की अपार सम्भावनाएं भी रखते हैं। यह बातें इंद्रिया के सीईओ संदीप कोहली ने कही। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी भी उपस्थित रहे।
सिविल लाइन में उद्घाटन के उपरान्त सीईओ ने बताया कि यह स्टोर मंत्री नन्दी के पुत्र नमन गुप्ता एवं पुत्री जान्हवी गुप्ता के साथ पार्टनरशिप में चलेगा। यह शहर पीढ़ियों से चली आ रही ज्ञान और विरासत की कहानियों को संजोए हुए है। ऐसे स्थल पर नमन गुप्ता एवं जान्हवी गुप्ता के साथ पार्टनरशिप करके सजग डिजाइन और उत्कृष्ट शिल्पकला के माध्यम से समृद्ध विरासत को सम्मान देने का एक तरीका है। उन्होंने बताया कि यहां लोगों को स्कीम भी मिलेगी। जिसमें प्रति माह जमा करने पर उसे जरूरत के मुताबिक ज्वेलरी दी जायेगी। वर्तमान में इस समय 30 से 35 प्रतिशत तक की छूट भी है। उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में 29 स्टोर्स दिल्ली में छह, हैदराबाद में चार, मुंबई और पुणे में तीन-तीन, अहमदाबाद, जयपुर और पटना में दो-दो, जबकि इंदौर, भुवनेश्वर, नोएडा, प्रयागराज, सूरत, विजयवाड़ा और लखनऊ में एक-एक स्टोर शामिल हैं। आज ही जोधपुर में एक स्टोर लॉन्च किया जा रहा है। पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि हमारा परिवार शुरू से ही व्यवसाय में रहा है। आज बच्चों को इस क्षेत्र में उतारकर उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को इसका अनुभव ज्यादा होता है कि क्या पसंद है, क्या नहीं। यह उन लोगों के लिए है जो अपने आभूषणों में एक अलग पहचान और गहरा भावनात्मक जुड़ाव खोजते हैं।