इन मूलांक वालों को हो सकता है आज धनलाभ, जानें 1 से लेकर 9 तक सभी का अंक ज्योतिष भविष्यफल

0
unnamed

धर्म { गहरी खोज } : आज श्रावण कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि शनिवार का दिन है। नवमी तिथि आज दोपहर 2 बजकर 43 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 2 बजकर 43 मिनट तक यायिजय योग रहेगा। साथ ही आज रात 12 बजकर 38 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

मूलांक 1. आज आप जीवनसाथी के साथ किसी काम की शुरुआत कर सकते हैं।
मूलांक 2. आपके व्यापार में वृद्धि होगी और साथ ही आपको आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगें।
मूलांक 3. अगर आप नया मकान खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आज आपको बढ़िया डील मिलने के योग है।
मूलांक 4. आपका रुका हुआ धन आपके पास आयेगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।
मूलांक 5. ऑफिस में आज बॉस आपसे खुश रहेंगे, हो सकता आपको कुछ गिफ्ट भी दे सकते है।
मूलांक 6. आज का दिन आप अपनों के साथ बितायेंगें, साथ ही अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते है।
मूलांक 7. आज किसी रिश्तेदार के आने से घर में चहल – पहल बनी रहेगी।
मूलांक 8. आज आपको क़ानूनी मामलों में बड़ी सफलता हासिल होगी, आप फिर से अपना काम शुरू कर पायेंगें।
मूलांक 9. आज आपको नए वाहन का सुख प्राप्त होगा, जिससे अपनों में हर्ष का माहौल बना रहेगा।

ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक

उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *