मण्डलायुक्त ने किया निर्माणाधीन व सौंदर्यींकरण परियोजनाओं की समीक्षा

गोरखपुर { गहरी खोज }: मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने आयुक्त सभागार में गोरखपुर जनपद की 10 करोड़ रूपये से अधिक लागत की निर्माणाधीन व सौंदर्यींकरण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुये कार्यों की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी निर्माण व सड़कों के चौड़ीकरण कार्यों में आने वाली समस्याओं को संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर अतिशीघ्र निस्तारण करके कार्यों को समय से पूर्ण करें।
मण्डलायुक्त ने भटहट बांसस्थान, पैडलेगंज से फिराक चौराहा तथा देवरिया बाईपास की निर्माण की समीक्षा करते हुये कार्याें में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सड़को पर खडे़ होने वाले वाहनों/अतिक्रमण हटाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक के दौरान लो0नि0वि0(एनएच), यूपी राजकीय निर्माण निगम, एनएचएआई तथा अन्य सम्बंधित विभागों की बिन्दुवार निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सभी निर्माणाधीन कार्यों को यथाशीघ्र समयसीमा के अन्तर्गत पूर्ण करें। उन्होंने नौसढ़ पैडलेगंज 6 लेन, जिला जेल बाईपास, एच0एन0सिंह चौराहे से गोरखनाथ मन्दिर तक 2/4 लेन सड़क का निर्माण, आदि की समीक्षा करते हुये आवश्यक निर्देश दिया। उन्होने विरासत गलियारा के निर्माण कार्यों के समीक्षा करते हुये निर्देश दिया कि निर्माण/भवन के तोड़ने के दौरान जो भी मलवा एकत्र हो रहा है उसे तत्काल हटा दिया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, डीएफओ विकास यादव, मुख्य राजस्व अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहें।