हर वर्ष एक पेड़ भी लगाएं और उसकी देखभाल करें : अजीत सिंह बब्बन

0
9f0da2dcaca8623b56943901b389759f

हरदोई { गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि पेड़ लगाना केवल एक पौधा रोपने भर की बात नहीं है, यह एक नई ज़िंदगी, एक सुरक्षित भविष्य, और एक स्वच्छ पृथ्वी की नींव रखने जैसा है। यदि हम हर वर्ष एक पेड़ भी लगाएं और उसकी देखभाल करें, तो आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और हरा-भरा संसार मिल सकता है।
एक पेड़ मां के नाम ,प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर गुरु गोरखनाथ गर्ल्स कॉलेज में आम,नीम,बेल पत्र,कांजी,जामुन, अशोक,अमरूद ,शमी इत्यादि 50 पौधे रोपित किए गए । और उनकी सुरक्षा के ट्री गार्ड भी लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने विल्व पत्र लगाकर शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अविनाश मिश्र,अनुराधा मिश्र ने भी अपनी मां के नाम से एक एक पौधा रोपित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मोहिनी मिश्र सहित सौरभ अग्निहोत्री, मदन मोहन सिंह,पंकज त्रिपाठी,अंकुर मिश्र, अवनीश कुमार,अनामिका दीक्षित,प्रशंसा विष्ट,निरुपमा शुक्ला,देवकी राजपूत,आर्या सिंह,रश्मि मिश्र,मंडवी सिंह,कल्पना मौजूद रही। एक पौधा सदगुरु अवधूत बाबा शिवानंद के नाम से भी लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *