घर से बोलेरो लेकर निकले चार दोस्तों के शव राजकनाल से बरामद

0
70731495bb907d01817e5b266c9e6e28

सिरसा { गहरी खोज }:सिरसा जिला के गांव कालूआना से बीती 13 जुलाई की रात से लापता चार युवकों की राजकनाल नहर में डूबने से मौत हो गई है। यह चारों एक साथ बोलेरो गाड़ी लेकर निकले थे और तब से इनका कोई पता नहीं चल रहा था। शुक्रवार को गोताखोराें ने चारों के शव निकाले। इन सभी युवकों के फोन भी अगली सुबह से बंद मिले। इसके बाद परिजनों ने आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस की मदद से दूर-दराज के इलाकों में भी तलाश की गई। अब लापता लोगों की आखिरी लोकेशन के आधार पर इनकी राजकनाल नहर में तलाश शुरू की गई थी।
शुक्रवार को कालातीतर, अबूबशहर व कालुआना पुल के बीच राजकनाल में एक गाड़ी होने का सुराग लगा। गोताखोर को शुरू में पलटी हुई एक गाड़ी मिली और फिर नीचे जाकर देखने के बाद पता चला कि यह बोलेरो गाड़ी है। यह बोलेरो गाड़ी वही गाड़ी थी जिसमें कालूआना के लापता लोग सवार होकर घर से निकले थे। इस गाड़ी का पता लगने के बाद वहां इन चारों में से एक विनोद उर्फ बिंदर की डेड बॉडी भी पानी में तैरती मिली। इस के बाद बाकी तीन लोगों को तलाशने का अभियान तेज कर दिया गया। पुलिस प्रशासन ने गाड़ी को नहर से निकालने के लिए मशीन मंगवाईं और उसकी मदद से बोलेरो गाड़ी को नहर से बाहर निकाला गया। गाड़ी के अंदर बाकी तीन युवकों के शव पड़े थे। चारों मृतकों में रविंद्र उर्फ चौथ राम (50), विनोद उर्फ बिंदर (35), रायसिंह (28) निवासी कालुआना गांव, डबवाली, हरियाणा और बलबीर (55) राजस्थान के गणेशगढ़ का रहने वाला था। सभी शवों को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने इन्हें पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस हादसे को लेकर परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *