कोतवाली कटरा पुलिस टीम की तत्परता से मिली सफलता मीरजापुर{ गहरी खोज }: कोतवाली कटरा पुलिस को शुक्रवार को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र के दयावन्तपुरम कॉलोनी के पास कच्ची सड़क से एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह और उप निरीक्षक अरुण कुमार यादव की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी दीपक बिंद पुत्र राजकुमार बिंद निवासी सोहता का अड्डा को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से 23.30 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई। इस संबंध में थाना कोतवाली कटरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।