सिरसा पुलिस ने अफीम समेत पकड़ा तस्कर

0
352d54bdacec45f8cf69c2bab4c6df19

सिरसा{ गहरी खोज }: सिरसा पुलिस ने 250 ग्राम अफीम सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। शहर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सीआईए की एक टीम शहर के ऑटो मार्केट में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति नशा तस्करी का धंधा करता है और आज भी नशा बेचने की फिराक में है। पुलिस ने ऑटो मार्केट क्षेत्र में वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल सवार युवक आता दिखाई दिया जो कि पुलिस टीम को देखकर वापस मुडक़र भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे दबोच लिया। तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सज्जन कुमार फतेहाबाद के मेहुवाला का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ शहर थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस आरोपी सज्जन कुमार से तस्करी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।एक अन्य मामले में पुलिस ने बहुचर्चित अंतरराज्यीय तस्करी रैकेट के मुख्य सरगना रामचंद्र उर्फ रामू बावरी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी 22 क्विंटल 45 किलोग्राम डोडापोस्त तस्करी मामले में वांछित था। पुलिस ने 2024 को डिंग थाना क्षेत्र से एक ट्रक से डोडापोस्त बरामद किया था और तीन आरोपियों विकास कुमार, सतबीर सिंह और जगदीप सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य सरगना रामू बावरी फरार चल रहा था। सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम ने योजनाबद्ध ढंग से कार्रवाई करते हुए आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रामु बावरी के खिलाफ राजस्थान, पंजाब व हरियाणा में नशा तस्करी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस को रिमांड के दौरान नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की पहचान व सप्लाई चेन का खुलासा होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *