दुष्कर्म और हत्या का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में ढेर

फर्रुखाबाद{ गहरी खोज }:कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस और एसओजी की सयुंक्त टीम से शुक्रवार सुबह एक लाख रुपये के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से घायल बदमाश को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर में मारा गया बदमाश आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में वांछित था।
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि 28 जून को मैनपुरी के गांव देवीपुर में एक खेत में आठ साल की बच्ची की लाश पड़ी मिली थी। मृतका की पहचान हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट घटना से एक दिन पहले 27 जून को मोहम्मदाबाद कोतवाली में दी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी।
गहन जांच और सीसीटीवी फुटेज में अभियुक्त फर्रूखाबाद के ग्राम पखना निवासी मनू का नाम प्रकाश में आया। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित करते हुए उसकी तलाश में एसओजी टीम को लगाया गया। 18 जुलाई को मनू की लोकेशन मोहम्मदाबाद के बेवर रोड खाटूश्याम मंदिर के पीछे जंगल में मिली। वह पुलिस से बचने के लिए जंगल में छिपा था। एसओजी और पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरा पाकर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए एक पिस्टल और चार खोखा कारतूस जब्त कर लिया। पुलिस घायलवस्था में उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने अभियुक्त मनू को मृत घोषित कर दिया।
एसपी ने बताया कि अभियुक्त के बारे में पता चला है कि वह छोटी बच्ची को ही अपनी हवस का शिकार बनाता था। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जैसे हत्या, फिरौती के लिए अपहरण की घटनाएं शामिल है।