तीन दुकानों में चोरी, तीन लाख का माल गायब

0
5c057627293ac285cef1a93a4a889a7e

मीरजापुर{ गहरी खोज }: विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के भटेवरा गांव में मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग किनारे स्थित तीन दुकानों को चोरों ने बीती रात निशाना बनाते हुए करीब तीन लाख रुपये का सामान पार कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है, लेकिन पीड़ितों का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, जिगना थाना क्षेत्र के हरगढ़ बाजार निवासी श्यामधर सेठ ने भटेवरा गेट के पास एक ज्वैलरी की दुकान खोल रखी है। शुक्रवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। अंदर की अलमारी से करीब 60 हजार रुपये के आभूषण गायब थे।
वहीं बगल में ही गांव निवासी राजकुमार विश्वकर्मा की मोबाइल की दुकान से चोरों ने लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य के एंड्रॉयड मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिया। तीसरी दुकान से भी चोरी की सूचना है, लेकिन उसके विवरण की पुष्टि नहीं हो सकी है। दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को तहरीर दे दी है, लेकिन अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस टीम जांच कर रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर सामान बरामद कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *