शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

गुवाहाटी{ गहरी खोज }: राजधानी की बशिष्ट पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। बीते 14 जुलाई को गुवाहाटी के बेहारबारी से चुराई गई बाइक को बशिष्ट पुलिस ने बरामद किया। वशिष्ठ पुलिस ने आज बताया है कि एक गुप्त सूत्र की सूचना पर वशिष्ठ पुलिस ने छयगांव थाना क्षेत्र चंपूपारा बाजार में छापेमारी कर 34 वर्षीय चोर साहिदुल अली को गिरफ्तार किया। चोर द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस ने बरपेटा के आलूपट्टी पुलिस थानांतर्गत बटनापट्टी के पास से चुराई गई बाइक (एएस-01एमबी-2312) को बरामद किया। बताया गया है कि गिरफ्तार शातिर चोर साहिदुल अली गुवाहाटी के विभिन्न क्षेत्रों में बाइक चोरी कर आम जनता की नींद हराम कर रहा था। घटना के संबंध में वशिष्ठ पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।