सावन की पहली एकादशी पर इन जगहों पर जलाएं दिए, बन जाएगी फूटी किस्मत

धर्म { गहरी खोज } : सावन माह भगवान शिव को अतिप्रिय है, लेकिन इसी माह में एकादशी तिथि का भी विशेष महत्व माना गया है। इस साल सावन माह की पहली एकादशी 21 जुलाई को पड़ रह है, इसे कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है, ऐसे में इस दिन भगवान शिव के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा की जाएगी। मान्यता है कि इस दिन पूजा और व्रत करने से सभी मनोकामना पूर्ण होगी। ऐसे में इस दिन कुछ उपाय किए जाने से जातक के बिगड़े भाग्य भी बन सकते हैं…
चौखट
घर के चौखट या कहें मुख्य द्वार पर दीपक जलाना बेहद शुभ माना गया है। ऐसे में कामिका एकादशी के दिन सुबह और शाम को घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं। मां लक्ष्मी आपके घर पर कृपा करेंगी।
पीपल का पेड़
पीपल के पेड़ में देवताओं का वास माना गया है, ऐसे में कामिका एकादशी के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जरूर जलाएं। इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और भाग्य में वृद्धि होती है।
बेल का पेड़
बेल या बिल्व का पेड़ भगवान शिव को अति प्रिय है। सावन माह चल रहा है ऐसे में शिव जी का ध्यान कर इस पेड़ के नीच दीया जलाना शुभ फल देगा।
तुलसी
भगवान विष्णु अभी योग निद्रा में हैं, ऐसे में तुलसी का अभी विशेष महत्व है। अगर इस दिन भगवान विष्णु का नाम लेकर गाय की शुद्ध घी का दीपक तुलसी के पौधे के नीचे जलाएंगे तो निश्चित ही आपको शुभ फल मिलेंगे।