खुशखबरी के साथ हो सकती है इस मूलांक वालों के दिन की शुरुआत, जानें 1 से लेकर 9 तक सभी का अंक ज्योतिष भविष्यफल

0
images (1)

धर्म { गहरी खोज } : आज श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और शुक्रवार का दिन है। अष्टमी तिथि आज शाम 5 बजकर 2 मिनट तक रहेगी। आज देर रात 3 बजकर 56 मिनट तक धृति योग रहेगा। साथ ही आज देर रात 2 बजकर 14 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज कालाष्टमी और श्री शीतलाष्टमी व्रत है। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

मूलांक 1- आज आपको नए वाहन का सुख मिलेगा और आप धार्मिक यात्रा करने जा सकते हैं।
मूलांक 2- आज आपके दिन की शुरुआत खुशखबरी के साथ होगी, आपके अधूरे काम भी पूरे हो जायेंगें।
मूलांक 3- आज आप कुछ नया करने का विचाए कर सकते हैं, जिसमें दोस्तों की हेल्प मिलेगी।
मूलांक 4- आज आपको जॉब के लिए किसी मल्टीनेशनल कम्पनी से ऑफर आ सकता है।
मूलांक 5- प्रॉपर्टी डीलिंग करने वालों को आज अच्छी डील मिल सकती, क्लाइंट के साथ आपके रिश्ते मजबूत बनेगें।
मूलांक 6- आज आपको पैतृक सम्पत्ति का लाभ मिलेगा, जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा।
मूलांक 7- सामाजिक कार्यों में कार्यरत व्यक्तियों को आज नयी जिम्मेदारी निभाने का अवसर प्राप्त होगा।
मूलांक 8- आपके अच्छे व्यवहार से पारिवारिक रिश्तों मे मधुरता बढ़ेगी, जिससे आपको ख़ुशी मिलेगी।
मूलांक 9- आप जीवनसाथी के साथ घूमने जा सकते है काफी अच्छा समय बिताएंगे।

ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक

उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *