रॉबर्ट-प्रियंका के साथ हर साजिश के खिलाफ रहूंगा खड़ा : राहुल

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा तथा उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मोदी सरकार लगातार साजिश कर रही है और वह इसके विरुद्ध अपनी बहन और बहनोई के साथ खड़े रहेंगे।
श्री गांधी का यह बयान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा श्री वाड्रा के खिलाफ हरियाणा में कथित जमीन घोटाले के मामले में गुरुवार को आरोपपत्र दायर किये जाने के संदर्भ में आया है। ईडी ने आरोप पत्र दायर करने के बाद ही श्री वाड्रा की करीब 36 करोड़ की संपत्तियां भी एटैच की है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से वाड्रा परिवार को इसी तरह के षडयंत्रों के तहत तंग किया जा रहा है, लेकिन उनका परिवार बहादुर है और वे हर साजिश के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे।
श्री गांधी ने कहा, “मेरे बहनोई को पिछले दस वर्षों से यह सरकार परेशान कर रही है। यह ताज़ा आरोपपत्र उसी षडयंत्र का एक और हिस्सा है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूँ क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है।”
उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने की हिम्मत रखते हैं। वे बहादुर हैं और वे गरिमा के साथ हर साजिश का मुकाबला करते रहेंगे। आखिरकार सच्चाई की जीत होगी।”
गौरतलब है कि श्री वाड्रा के खिलाफ गुरुग्राम जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने एक मामला दर्ज किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को होगी।