वेतनभोगियों के लिए आईटीआर- 2 दाखिला शुरू

0
2025_7$largeimg18_Jul_2025_125158933

नई दिल्ली{ गहरी खोज } : आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि आयकरदाता अपने रिटर्न फॉर्म – आईटीआर-2 विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर आज से दाखिल कर सकते हैं।
विभाग की ओर से जारी एक सूचना में कहा गया है कि ई- फाइलिंग पोर्टल पहले से भरे गए डेटा के साथ आईटीआर -2 ऑनलाइन माध्यम से दाखिल करने के लिए चालू हो चुका है।
आईटीआर-2 फॉर्म उन व्यक्तियों और अविभाजित हिंदू परिवारों (एचयूएफ ) में के लिए है जो ‘व्यापार या पेशे से लाभ और प्राप्ति’ को छोड़ कर अन्य स्रोतों से आय प्राप्त करते हैं। इस तरह वेतन और पेंशन तथा मकान के किराए
(एक से अधिक मकान ) जैसे स्रोतों से आय कमाने वाले व्यक्ति पहले से भरे डेटा वाले आईटीआर-2 फॉर्म भरने के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *