सउद का हत्यारा गिरफ्तार, तीन लोगों ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम : एसपी

0
f3957fae4b6f6295655d4dbb5fab5231

रामगढ़{ गहरी खोज }: जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत पीरी गांव में युवक सउद (24) की हत्या कांड से पर्दा उठ गया है। चाकू से हमला करने के बाद गला रेतने वाला अपराधी एबाद अपने सहयोगी अशफाक के साथ गिरफ्तार हो गया है। गुरुवार को इस मामले की जानकारी रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता में दी।
एसपी ने बताया कि गला रेतने वाला दुड़गी बस्ती निवासी एबाद उर्फ आबाद और रांची जिला के ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत ईरबा गांव निवासी अशफाक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में शामिल पीरी बस्ती निवासी आफताब अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था। एसपी ने बताया कि मुहर्रम के दिन छह जुलाई को आफताब, अशफाक और एबाद ने योजनाबद्ध तरीके से सउद को अपने जाल में फंसाया। पहले उसे सुलेशन का नशा करने का प्रलोभन दिया और साथ ले गए। पीरी बस्ती में ही कर्बला रोड के आगे पीरीटांड के समीप उन लोगों ने सुलेशन का नशा किया। फिर चारो वहां से कुछ दूर पर इमली पेड़ के नीचे बैठ गए। यहीं पर सउद और एबाद के बीच विवाद शुरू हुआ। एबाद लगातार सउद से टर्बो ट्रक कटवाने की बात कर रहा था और सउद इनकार कर रहा था। नशे की हालत में विवाद इतना बढ़ गया कि एबाद और आफताब ने मिलकर सउद पर चाकू से हमला कर दिया। फिर उसका गाल रेत दिया। उसके मरने के बाद अशफाक, एबाद और आफताब ने सउद की लाश को अमान अंसारी के बंद पड़े चिमनी ईंट भट्ठे में छुपा दिया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। इसके अलावा खून से लथपथ कपड़ों को भी पुलिस ने जब्‍त्त कर लिया है। यहां तक कि मृतक सउद ने जो वारदात के दिन जूता पहना था, वह भी पुलिस को मिल गया है। सभी चीजों की फोरेंसिक जांच होगी और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *