आपत्तिजनक पोस्टर लगाने में दाे आराेपित गिरफ्तार

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: सदर कोतवाली क्षेत्र के जीएमडी रोड पर मोमोज का ठेला लगाने वाले एक दुकानदार और उसके सहयोगी ने आपत्तिजनक पोस्टर लगाए थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों की पहचान कर गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि बीते मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र में जीएमडी रोड पर खंभों में कुछ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टर के माध्यम से हिन्दू धर्म के लोगों को सावधान रहने की अपील की गई थी। पोस्टर में लिखा था कि ‘धर्म बदलकर कुरकुरे, मोमोज, वेज मोमोज, पास्ता, चाऊमीन बर्गर आदि बेच कर हिन्दुओं का धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है। इन पोस्टराें को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने सदर कोतवाली पुलिस को जांच के आदेश दिए थे। जांच के दाैरान पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले ताे मोमोज और फास्ट फूड का ठेला लगाने वाला एक दुकानदार और उसका सहयोगी पोस्टर लगाते कैमरे में दिखे। पहचान के आधार पर कंजरी सराय निवासी राजेश और उसके सहयाेगी रामपुर जिले के थाना शाहबाद के गुजरेला निवासी प्रत्युष उर्फ प्रिंस काे सदर कोतवाल विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में बुध बाजार चौकी इंचार्ज सुनीता चौधरी ने आज दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में दाेनाें आराेपिताें ने बताया कि उनके बगल में दूसरे समुदाय का एक युवक मोमोज का ठेला लगाने लगा था। जिससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा था। दोनों ने बताया कि कांवड़ यात्रा के सीजन में धर्म छिपाकर खाने-पीने वाले सामान बेचने और पहचान उजागर करने का मुद्दा छाया हुआ है। उसी को देख कर आरोपितों ने पोस्टर लगाकर दूसरे दुकानदार का व्यापार प्रभावित करने की बात स्वीकार की। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।