भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया

साउथैंप्टन{ गहरी खोज }: दीप्ति शर्मा (नाबाद 62) और जेमिमाह रॉड्रिग्स (48) रनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय महिला टीम ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 10 गेंदे शेष रहते चार विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। दीप्ति शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।
259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत के लिए प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। आठवें ओवर में लॉरेन बेल ने स्मृति मंधाना (28) को आउटकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। 19वें ओवर में सोफी एकल्सटन ने प्रतिका रावल (36) को आउट कर भारत का दूसरा झटका दिया। हरलीन देओल (27) रनआउट हुई। जेमिमाह रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान हरमनप्रीत कौर (17) रन बनाकर आउट हुई । 42वें ओवर में लॉरेन फाइलर ने जेमिमाह रॉड्रिग्स (48) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। ऋचा घोष (10) रन बाकर आउट हुई। भारत ने 48.2 ओवर में छह विकेट पर 262 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। दीप्ति शर्मा ने 64 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के लगाते हुए (नाबाद 62) रनों की पारी खेली। अमनजोत कौर 20 रन बनाकर नाबाद रही। इंग्लैंड की ओर से शार्लेट डीन ने दो विकेट लिये। लॉरेन बेल, सोफी एकल्सटन और लॉरेन फाइनलर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले बुधवार रात खेले गये मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान नेट सायबर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट 258 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकट महज 20 रन के स्कोर पर गवां दिये। एमी जोंस (एक) और टैमी बोमॉन्ट (पांच) को क्रांति गौड़ ने आउट किया। इसके बाद एमा लैंब और कप्तान नेट सायबर ब्रंट ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई।एमा लैंब (39) और नेट सायबर ब्रंट (41) को स्नेह राणा ने अपना शिकार बनाया। अब सोफिया डंकली और ऐलिस डेविडसन-रिचर्ड्स ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें के लिए 106 रन जोड़े। 44वें ओवर में श्री चारणी ने डेविडसन-रिचर्ड्स (53) को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। सोफिया डंकली ने इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 92 गेंदों में (83) रनों की पारी खेली। डंकली को अमनजोत कौर ने 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड आउट किया।
भारत की ओर से स्नेह राणा और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट लिये। अमनजोत कौर और श्री चारणी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।