चाइनीज साइबर ठगों के ग्रुप से जुड़कर साइबर ठगी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह के आठ शातिर गिरफ्तार

0
9d6b389d2699085f316b497a9cf03783

लखनऊ{ गहरी खोज }: साइबर सेल पुलिस ने बुधवार को साइबर ठगी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह के आठ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग टेलीग्राम एप के जरिए चाइनीज साइबर ठगों ग्रुपों से जुड़कर ठगी करते थे। जालसाज देशभर डिजिटल अरेस्ट, टॉस्क फॉड, वर्क फार्म होम और आनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के रुपये को यूएसडीटी में कनवर्ट करके चाईनीज जालसाजों को भेजते थे। अभियुक्तों के पास से एक लाख 75 हजार रुपये कैश, 13 एटीएस कार्ड, 12 मोबाइल फोन, चेकबुक समेत अन्य चीजें बरामद हुई है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि तमाम शिकायतें मिल रही थी कि कुछ जालसाज टेलीग्राम एप के जरिए चाइनीज साइबर ठगों से जुड़कर देशभर में डिजिटल अरेस्ट, टॉस्क फॉड, वर्क फार्म होम और आनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी के रुपये को यूएसडीटी में कनवर्ट कर ठगी की जा रही है। इसके बाद टीमें इन जालसाजों की तलाश में जुट गई। लोकेशन के बाद साइबर सेल टीम ने लखनऊ के मदेयगंज निवासी राहुल सोनकर, डालीगंज निवासी मो. सलमान, सआदतगं का देवांश शुक्ला, मोजिज, त्रिवेणी नगर में रहने वाला राज रावत, ठाकुरगंज निवासी फैजान, मड़ियाव के अंकित यादव और सीतापुर रोड तिलक विहार निवासी करन रावत को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों ने स्वीकारा कि टेलीग्राम एप चाईनीज ग्रुपों को ज्वाइन करते है। इसके बाद उनसे हमें जो करने को कहा जाता था उसे हम ईमानदारी से करते हैं। हमे म्यूल बैंक खाता उपलब्ध कराने का बोला जाता था, जिसमें हम लखनऊ व आसपास के जिलों में कमजोर लोगों से सम्पर्क करते हैं। उन्हें पैसों का लालच देकर बैंक उनका खाता खुलवाते हैं, फिर बैंक से मिलने वाली किट अपने पास रखते हैं। एक काफी उन्हें भेज देते हैं। चाईनीज लोगों काे खाते में साइबर ठगी का पैसा भेजा जाता था, जिसे तुरंत उनके द्वारा निकाला जाता था। जब पूरा पैसा निकाल लेते तो अपना कमीशन काटकर शेष राशि यूएसडीटी में बदलकर चाईनीज साइबर ठगों के डिजिटल वॉलेट में भेज देते थे। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। उनके साथियों की तलाश में टीम को लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *