उदयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित तस्कर

0
3e3ef78b4a578407a6dd6af59ea97865

उदयपुर{ गहरी खोज }: उदयपुर शहर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने बुधवार को जिला विशेष टीम (DST) के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वांछित तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अवैध देसी पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, नकद 5 लाख 43 हजार रुपए और एक चोरी की क्रेटा कार बरामद की गई है। आरोपी इन रुपयों से दो क्विंटल डोडा-चूरा खरीदने की फिराक में था।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान भजनलाल (21) पुत्र भागीरथ विश्नोई निवासी करड़ा, जिला जालौर के रूप में हुई है। आरोपी पहले से ही पुलिस थाना करड़ा में दर्ज जानलेवा हमला और वाहन लूट जैसे गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लंबे समय से फरार था और अलग-अलग स्थानों पर छिपकर रह रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। उसके पास से जो हथियार व नकदी बरामद हुई है, वह इस बात का संकेत है कि वह अवैध मादक पदार्थों की बड़ी खेप खरीदने वाला था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह अवैध पिस्टल कहां से लाया और डोडा-चूरा की सप्लाई किससे ले रहा था। इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने के लिए जांच अधिकारी के रूप में पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह को नामित किया गया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें हिंसक अपराध और नशा तस्करी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *