बारादरी पुलिस ने दबोचे दो तस्कर, 5.30 लाख की स्मैक बरामद

बरेली{ गहरी खोज }: जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बारादरी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पीलीभीत बाईपास रोड पर डोहरा मोड़ के पास देर रात छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से 53 ग्राम स्मैक, एक टेम्पो और एक बाइक बरामद हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत करीब 5.30 लाख रुपये आंकी जा रही है।
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर बारादरी पुलिस की टीम मंगलवार रात गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डोहरा मोड़ के पास दो युवक संदिग्ध हालात में नशीला पदार्थ लिए खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे लेकिन टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान विशारतगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलाबनगर निवासी आदिल (22) पुत्र मेहंदी हसन और कासिम (30) पुत्र पप्पू शाह के रूप में हुई है। पूछताछ में कासिम ने बताया कि वह यह स्मैक फतेहगंज पश्चिमी अंडरब्रिज के नीचे एक तस्कर से खरीदकर लाता था और उसे आदिल को सौंपता था। इस काम में उसे 10 हजार रुपये कमीशन मिलती थी। वहीं आदिल ने कबूला कि वह स्मैक को टेम्पो के जरिए बरेली के सेटेलाइट बस अड्डा, रेलवे जंक्शन जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुटकर में सप्लाई करता था।तस्करों ने बताया कि पूरा नेटवर्क व्हाट्सएप कॉल के जरिए ऑपरेट होता था ताकि बातचीत रिकॉर्ड न हो सके और पुलिस को भनक न लगे। पुलिस अब इन नंबरों की कॉल डिटेल खंगाल रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आदिल के खिलाफ पहले भी चोरी और धोखाधड़ी जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं। अब पुलिस इन तस्करों के पुराने रिकार्ड के साथ-साथ इनके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे, उपनिरीक्षक सनी चौधरी, मोहित भारद्वाज, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्र, कांस्टेबल और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े और नाम भी सामने लाए जाएंगे।