अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला: युवक बरामद, चार गिरफ्तार

0
b917290af14b170e6f8490e12720b0f5

अलवर { गहरी खोज }: अलवर पुलिस ने अपहृत युवक को बदमाशों के चुंगल से छुडा चार बदमाशों को बूंदी से गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त बोलेरो को भी पुलिस ने बरामद किया हैं। अपहरण का कारण आपसी लेनदेन का मामला सामने आ रहा हैं। फिलहाल पूछताछ जारी हैं।
एडिशनल एसपी डॉ तेजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे मे अपहृत युवक का पता लगाया गया। पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से युवक को छुडाया व अपहरण करने वाले 4 बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो को जब्‍त किया।
जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को परिवादी ने मामला दर्ज कराया कि उसका छोटा भाई हंसराज निवासी बाला डहरा को अज्ञात बदमाश बोलेरो में बैठा कर अपहरण कर ले गये है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। अपहृत हंसराज की तलाश के लिए टीम गठित की गई। तत्पश्चात उक्त अज्ञात बोलेरो की हुलिया के मुताबिक तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। आरोपितों द्वारा पुलिस से बचने के लिये कच्चे रास्ते व रात्रि में सूने रास्तों का उपयोग किया गया। सुनसान जगहों पर ठहराव किया गया, लेकिन पुलिस द्वारा अपहृत युवक के जीवन की सुरक्षा को देखते हुये त्वरित कार्रवाई व तकनीकी सहायता से बून्दी पुलिस की सहायता से पीडित हंसराज को 24 घण्टे के भीतर ही दो आरोपित निवासी मातौर थाना खैरथल जिला खैरथल व दो आरोपी निवासी मानी थाना करवर जिला बून्दी के चंगुल से छुडाया।
पुुुलिस के अनुसार आरोपितों ने पीड़ित हंसराज को नंगा कर पीटा और उसकी वीडियो बनाकर उसके परिजनों को भेजा और धमकी दी कि उन्हें ऑनलाइन पैसे डालो वरना इसको मार दिया जाएगा। परिजनों ने करीब पचास हजार रुपये ऑनलाइन उनके बताएं अनुसार बैंक खातों में डलवाए। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *